बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की गई जान, ग्रामीणों में आक्रोश

संवाददाता: सुनील शर्मा, ब्यूरो चीफ – अमर भारती

देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर से सटे देवरिया जिले में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार जान ले रही है। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बैतालपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम करमेल बनरही (केवटान टोला) में हाई पावर तार की चपेट में आने से अब तक एक युवक और तीन पशुओं की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी है।

करीब एक साल पहले गांव के 19 वर्षीय युवक रवि किशन पुत्र सुदामा निषाद की मौत खलिहान में नीचे लटके 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गई थी। उसके बाद से तीन पशु भी इसी तार की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामवासियों की नाराजगी
गांव के इंद्रासन निषाद, बादामी देवी, रोना देवी और आशा देवी ने बताया कि दुर्घटना के बाद विभाग को लिखित रूप से जानकारी दी गई थी, लेकिन बिना सर्वे किए अधिकारियों ने तार को खलिहान से ही गुजार दिया। यही तार आज ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

ग्राम प्रधान की प्रतिक्रिया
ग्राम प्रधान रामविलास यादव ने बताया कि हादसे के बाद भी विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत दी गई, मगर समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ।

स्थानीय विधायक पर आरोप
ग्रामवासियों ने रुद्रपुर के विधायक जयप्रकाश निषाद पर आरोप लगाया कि उन्होंने गांव के विकास के लिए कभी कोई पहल नहीं की। न तो घर तक पहुंचने के रास्ते बने और न ही बुनियादी सुविधाएं मिलीं। बिजली की समस्या को लेकर भी कई बार निवेदन किया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला।

विजय निषाद का आंदोलन का अल्टीमेटम
निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय निषाद ने मौके पर पहुंचकर कहा कि जेई, एसडीओ और अधिशासी अभियंता तक शिकायत पहुंचाने के बावजूद अधिकारी फोन तक नहीं उठाते। पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ या कोई और दुर्घटना घटी, तो बड़ा जन आंदोलन होगा, जिसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा।

बिजली विभाग का पक्ष
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया है। जल्द ही तार को हटाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। युवक की मौत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन यदि घटना सही पाई जाती है तो मृतक परिवार को नियमानुसार सहायता दिलाई जाएगी।