
रिपोर्ट : सुनील शर्मा
देवरिया। लार विकास खंड क्षेत्र में लार बाईपास सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू होने के बाद कई दिनों से बंद था। भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर हिंदूवादी कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह ने कीचड़ में लेटकर विरोध प्रदर्शन किया और विभाग के अधिकारियों को जगाने का अनोखा तरीका अपनाया।
अरुण सिंह ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को लिखित रूप से समस्या से अवगत कराया था, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। विरोध प्रदर्शन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मौके पर तहसीलदार सलेमपुर, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर, नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी, लेखपाल और कानूनगो सहित दर्जनों अधिकारी पहुंचे और सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कराया।
लार बाईपास, लार क्षेत्र और सीमावर्ती बिहार के लोगों का मुख्य मार्ग है, जिसकी हालत खराब होने के कारण आवागमन ठप हो गया था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सड़क की स्थिति को सुधारने में ठेकेदार की मिलीभगत के कारण काम रुका हुआ था। नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा माता की मूर्तियाँ इसी मार्ग से गुजरती हैं, इसलिए सड़क की मरम्मत अनिवार्य थी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बलबीर सिंह दादा, राजेश कुशवाहा, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह चुनचुन, अमरजीत विश्वकर्मा, पिंटू यादव, सभासद प्रमोद विश्वकर्मा, बिल्लू सिंह, विनय सिंह, अरुण पांडे, राणा सिंह, मानवेंद्र सिंह, राजीव सिंह, अगस्त त्रिपाठी, अमित सिंह, छोटू सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।