दिनदहाड़े अपाची सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, वीडियो वायरल विवाद से जुड़ा मामला — हालत गंभीर

सलेमपुर। जिले के मईल थाना क्षेत्र के जीरासो गांव में गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे उस समय सनसनी फैल गई जब अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घर के दरवाज़े पर खड़े युवक अनमोल मिश्रा को गोली मार दी। गोली सीधे उसके सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।

परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में अनमोल को भागलपुर अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि गोलीकांड का कारण एक वायरल वीडियो से जुड़ा विवाद था।

फिलहाल पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर जांच तेज कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से ग्रामीणों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द घटना का खुलासा करने और बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।