
देवरिया। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जनपद देवरिया के प्रमुख शिवालयों में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सोमनाथ मंदिर (मुख्यालय), श्री दीर्घेश्वरनाथ मंदिर (मझौलीराज) एवं दुग्धेश्वरनाथ मंदिर (रुद्रपुर) में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इन मंदिरों का भ्रमण कर पूजा-अर्चना की और सुरक्षा व व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मंदिर परिसरों की साफ-सफाई, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, छायादार पंडाल, बैरिकेडिंग, लाइनिंग, प्रवेश-निकास मार्ग आदि व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध, सुगम और सुरक्षित दर्शन का अवसर दिया जाए। साथ ही आपात सेवाओं की तत्परता, सफाई व्यवस्था एवं मंदिर प्रबंधन समिति से समन्वय बनाए रखने पर बल दिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस बल की तैनाती, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी व ड्रोन सर्वेक्षण की समीक्षा की और मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होती है, ऐसे में व्यवस्थाएं चाकचौबंद रहनी चाहिए।
डीएम और एसपी ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। श्रद्धालुओं ने भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, नगर निकाय प्रतिनिधि, मंदिर समिति सदस्य, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा, “श्रावण मास में श्रद्धालुओं की आस्था और सुविधा दोनों हमारी प्राथमिकता है। श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा – यही हमारी सर्वोच्च प्रतिबद्धता है।”