देवरिया: बैतालपुर डिपो के पास खड़ी टैंकर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला!

बैतालपुर डिपो के पास खड़ी टैंकर में लगी भीषण आग

देवरिया। गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतालपुर डिपो के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक खड़ी हुई खाली टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरा टैंकर लपटों से घिर गया।

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सौभाग्यवश टैंकर खाली था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर टैंकर में आग किन कारणों से लगी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।