
देवरिया। जिले के भटनी थाना क्षेत्र के चाँदपार चौराहे से करीब 100 कदम की दूरी पर बुधवार सुबह खेत में एक अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान खुखुंदू थाना क्षेत्र के परसिया अभिलाष निवासी आकाश प्रताप सिंह (45 वर्ष) के रूप में हुई, जो एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक थे।
जानकारी के अनुसार, आकाश प्रताप सिंह मंगलवार शाम अपने घर से सारनाथ जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनका शव देखा तो शोर मच गया। शव की हालत देखकर लोगों ने हत्या की आशंका जताई। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था, जिससे शक और गहरा गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई। परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया और न्याय की मांग की। गुस्साए परिजनों ने शव वहीं रखकर एसपी को बुलाने की मांग की। बाद में भाटपाररानी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि कहीं यह कोई व्यक्तिगत रंजिश का मामला तो नहीं। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।