भटनी, देवरिया। दीपावली की रात खुशियों और रोशनी से भरा माहौल अचानक मातम में बदल गया जब भटनी और सलेमपुर में तीन दर्दनाक घटनाओं ने पूरे जिले को हिला दिया। दो लोग ट्रेन की चपेट में आकर मरे, जबकि एक व्यक्ति का शव भटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर संदिग्ध हालात में पाया गया।
पहली घटना:
भटनी क्षेत्र के भाटपार रानी निवासी राकेश वर्मा (35 वर्ष) सोमवार की रात ट्रेन की चपेट में आ गए। राकेश भटनी कस्बे में किराने की दुकान पर काम करते थे। उनके दो बच्चे हैं — बेटा राज वर्मा (12 वर्ष) और बेटी अन्या वर्मा (8 वर्ष)।
दीपावली की रात राकेश काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय यह हादसा हुआ। घटनास्थल से उनका मोबाइल फोन बरामद हुआ, लेकिन रिचार्ज न होने के कारण परिजन तक सूचना नहीं पहुँच पा रही थी। जीआरपी कांस्टेबल धन्यनचंद्र साहनी ने मानवता दिखाते हुए अपने मोबाइल से फोन रिचार्ज कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
दूसरी घटना:
सलेमपुर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी है।
तीसरी घटना:
भटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला। देर रात यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी थाना प्रभारी बी.बी. राजभर और पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और जांच के बाद स्थिति साफ होगी।
तीनों घटनाओं ने दीपावली की रात को पूरे देवरिया जिले में सनसनीखेज बना दिया। एक ओर लोग दीपों की रौशनी में खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर इन हादसों की खबर ने त्योहार को मातम में बदल दिया।
थाना प्रभारी बी.बी. राजभर ने बताया कि दो मौतें ट्रेन की चपेट में आने की हैं, जबकि एक मामला प्लेटफार्म पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। तीनों मामलों की जांच चल रही है और अज्ञात शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं।