#बोर्नेमाउथ ने प्रीमियर लीग सत्र के अंतिम दिन एवर्टन के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की लेकिन इसके बावजूद टीम पांच सत्र तक शीर्ष लीग में खेलने के बाद निचली लीग में खिसक गई।
बोर्नेमाउथ को प्रीमियर लीग में बने रहने के लिए एवर्टन के खिलाफ अपनी जीत के अलावा वैटफोर्ड के खिलाफ आर्सेनल और एस्टन विला के खिलाफ वेस्ट हैम की जीत की जरूरत थी।
420वां मैच खेलने के बाद संन्यास
एस्टन विला ने हालांकि वेस्ट हैम को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर बोर्नेमाउथ की उम्मीदों को तोड़ दिया। इस ड्रॉ से विला की टीम ने खुद को रेलीगेट होने से बचा लिया जबकि वैटफोर्ड और बोर्नेमाउथ निचली लीग में खिसक गए। वैटफोर्ड को आर्सेनल के खिलाफ 3-2 से हार झेलनी पड़ी।
मैच के बाद एवर्टन के डिफेंउर लेटन बेन्स ने टीम की ओर से 420वां मैच खेलने के बाद संन्यास की घोषणा की।
इंग्लैंड के 35 साल के पूर्व डिफेंडर बेन्स ने क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर एवर्टर के प्रशंसकों को संदेश में कहा, ‘‘पिछले 13 साल से एवर्टन का प्रतिनिधित्व करके मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं और संन्यास लेने का फैसला मेरे लिए काफी मुश्किल था।’’