यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2020 के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज कर दिया है.
वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपीएससी आईएफएस प्री परीक्षा पास कर चुके हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डैफ भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए लिंक ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया होगा, जिसका पता है – upsc.gov.in.
कमीशन की वेबसाइट पर डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म एक सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है. 27 नवंबर 2020 के बाद कैंडिडेट डैफ फिल नहीं कर सकते.
चूंकि इसे भरने की प्रक्रिया काफी सावधानी से पूरी करनी होती है इसलिए कैंडिडेट जितना जल्दी हो सके वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें और भली प्रकार इसे भर भी दें.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन इस साल की इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 28 फरवरी 2021 से 07 मार्च 2021 के मध्य करेगा. एग्जाम देशभर के विभिन्न टेस्ट सेंटर्स में होगा और मेन्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को ही अगले चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए तय किया गया है जो सामान्य श्रेणी के लिए है. आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.
ऐसे भरें डैफ –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो ‘DAF for various Examinations of UPSC’.
- यहां click here का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
- अगले स्टेप में ‘Indian Forest Service (Main) Examination, 2020 पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होगा.
- अपने डिटेल्स डालें और लॉगइन का बटन दबा दें.
- इतना करते ही यूपीएससी आईएफएस डैफ फॉर्म 2020 दिख जाएगा. इसे सावधानी से भरें और अंत में सबमिट का बटन दबा दें.
- अगर फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो कमीशन से इस ईमेल या फोन नंबर पर संपर्क करें – webcellupsc@nic.in, 011-23385271.