
देवा (बाराबंकी), 15 जुलाई 2025। समाजसेवी रज्जाक अली द्वारा मंगलवार को देवा मेला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम उस समय चर्चा का विषय बन गया जब उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आगमन अंतिम क्षणों में रद्द हो गया। जैसे ही उनके न आने की सूचना पंडाल में पहुंची, वहां सन्नाटा पसर गया और अधिकतर कुर्सियां खाली रह गईं। निर्धारित समय दोपहर 12 बजे के बजाय 1 बजे तक केवल 50-60 लोग ही ऑडिटोरियम में उपस्थित हुए, जिससे कार्यक्रम की रौनक फीकी पड़ गई।
हालांकि उपमुख्यमंत्री की अनुपस्थिति के बावजूद कार्यक्रम औपचारिक रूप से संपन्न हुआ। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष आचार्य श्याम बिहारी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत और उद्यान विभाग के सदस्य अजीत प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला, खासकर गौशालाओं और पशुपालन को बढ़ावा देने वाली नीतियों पर विशेष चर्चा की गई।
बताया गया कि सरकार की योजना के तहत पशुपालक गौशालाओं से गायें ले जाकर अपने घरों में पाल सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह पहल न सिर्फ गोवंश संरक्षण बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवा अरविन्द वर्मा ने की। इस अवसर पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश रावत, डॉ. विवेक सिंह वर्मा, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव, पुनीत मिश्रा, शिवकुमार जायसवाल, नंदलाल सिंह, सचिन रावत, जिला पंचायत सदस्य पूनम कनौजिया, बबलू यादव, दीपक मिश्रा, रंजीत वर्मा, अजय सिंह, श्रीपाल लोधी, भारत सिंह, बाबूलाल रावत सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि, प्रधान, बीडीसी सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री का दौरा ऐन वक्त पर रद्द होना सबसे अधिक चर्चा का विषय बना रहा, जिसकी गूंज देवा क्षेत्र में दिन भर सुनाई देती रही।