झारखंड: देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत, दर्जनों घायल

देवघर। झारखंड के पवित्र बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के बीच सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। देवघर-बासुकीनाथ मुख्य मार्ग पर जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भीषण टक्कर में कम से कम 18 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस बल और एंबुलेंस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों की संख्या में इज़ाफा होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है।

देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया—
“मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा में भाग ले रहे श्रद्धालुओं की बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। बाबा बैद्यनाथ जी दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें।”

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।