
उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में आपदा के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के लिए जिस पुल से मशीनों को गांव तक ले जाया जाना था, वह पुल कल रात अचानक बह गया, जिससे राहत कार्यों को बड़ा झटका लगा है।
लैंडस्लाइड जोन से अब तक नहीं मिली पूरी राहत
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीम ने जानकारी दी है कि पीछे के लैंडस्लाइड ज़ोन को पहले दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि बैली ब्रिज निर्माण सामग्री सुरक्षित तरीके से प्रभावित स्थल तक पहुंचाई जा सके। अनुमान है कि आज शाम तक सामग्री स्थल तक पहुंच जाएगी।
कल से बैली ब्रिज का निर्माण संभव
BRO के अधिकारियों का कहना है कि अगर मौसम और ज़मीनी हालात अनुकूल रहे, तो कल से बैली ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। पुल तैयार होने के बाद ही भारी मशीनें और राहत सामग्री धराली गांव तक पहुंचाई जा सकेगी, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन को गति मिलेगी।
सैकड़ों लोग अभी भी फंसे, स्थिति चिंताजनक
धराली गांव में कई परिवार अभी भी फंसे हुए हैं। भोजन, पानी और चिकित्सा सहायता की सख्त ज़रूरत है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन भौगोलिक कठिनाइयों के चलते राहत कार्यों में बाधाएं बनी हुई हैं।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। साथ ही, SDRF और अन्य राहत टीमें तैयार हैं, जो जैसे ही पुल तैयार होता है, तुरंत एक्शन में आएंगी।