विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बकंदा खास पहुंच कर व्यक्त की शोक संवेदना

किरावली। सोमवार शाम 4 बजे एत्मादपुर विधानसभा के विधायक डॉ धर्मपाल सिंह अपने गांव बाकंदा में महात्मा जगन्नाथ दास उर्फ जनक सिंह सिसौदिया के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।

जनक सिंह सिसौदिया के पुत्र ओमप्रकाश सिसौदिया मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आरएसएस के सेवा प्रमुख हैं। उनके निधन पर जिले के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की बड़ी हस्तियां शोक व्यक्त करने गांव पहुंची।

इस अवसर पर डॉ. जनक सिंह सिसौदिया, डॉ. रामनिवास मुद्गल, प्रधान शिवराज सिंह, जितेंद्र सिंह, गोविंद लवानिया सहित कई गणमान्य लोग विधायक के साथ मौजूद रहे।