
जयसिंहपुर/सुलतानपुर। हलियापुर–बेलवाई मार्ग पर बीते शुक्रवार रात हुए हत्याकांड में बझना निवासी चंदन शर्मा की मौत के नौ दिन बाद, जिला पंचायत प्रत्याशी व समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह घायल ने शनिवार को पुनः पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान धर्मेंद्र सिंह ने कहा, “मैं आपके साथ हूं, हत्यारों को किसी भी कीमत पर बचने नहीं दूंगा।” उन्होंने पहले भी मृतक के घर पहुंचकर 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी थी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था करवाई थी। परिजनों ने सुरक्षा की कमी और पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने तत्काल कोतवाली प्रभारी से बात कर पीढ़ी चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार व दो सिपाहियों की ड्यूटी लगवाई।
धर्मेंद्र सिंह ने चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच कराने का भी भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि वे पीड़ित परिवार को अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री से मिलवाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि उन्हें बेहतर मदद और न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।