धौरहरा में भीषण बाइक हादसा, महिला की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी। धौरहरा तहसील क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तहसील तिराहे से पहले धर्म कांटे के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में मृत महिला की पहचान सायरा निवासी पठान वार्ड, धौरहरा के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल धौरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।