राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 19वें ओवर में धोनी ने जड़े तीन शानदार छक्के, गेंद स्टेडियम पार कर बाहर जाकर गिरी
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल (IPL 2020) के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 16 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.
चेन्नई को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फैंस को एमएस धोनी (MS Dhoni) का पुराना रूप जरूर देखने को मिला है.
इस मुकाबले के आखिरी ओवर में धोनी ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. उनका एक सिक्स तो इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. ये सिक्स 92 मीटर लंबा था और स्टेडियम के बाहर खड़ी एक गाड़ी से टकराया.
चौका लगाते ही केएल राहुल ने किया गजब कमाल
गाड़ी के पास खड़े एक व्यक्ति ने गेंद को अपने पास रख लिया. इसका एक वीडियो आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
इस मुकाबले में सीएसके के सामने राजस्थान ने 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में धोनी के धुरंधर 200 रन ही बना सके. बता दें कि इस हार के बाद धोनी को काफी भला भुरा कहा जा रहा है.
IPL में पहली बार हो सकती है अमेरिकी क्रिकेटर की एंट्री, जानिए कौन-कौन है खिलाड़ी
दरसल इस मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के उतरे थे. इतना ही नहीं जब टीम को जरूरत थी तब उनका बल्ला शांत रहा और जब आखिरी ओवर में टीम की सब उम्मीदें खत्म हो गई थी तब उनका बल्ला चला.