नई दिल्ली। आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप मिशन में जुट जाएगी। इस वर्ल्ड कप में भारतीय किक्रेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मेंटर के तौर पर टीम के साथ जाएंगे। यह पहली बार होगा जब धोनी ये भूमिका निभाएंगे। लेकिन खास बात यह है कि धोनी इसके लिए BCCI से कोई फीस नहीं लेंगे।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि धोनी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का मेंटॉर बनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कोई फीस नहीं लेंगे।
बीसीसीआई ने सितंबर में जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की थी, उसी समय धोनी को भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम का मेंटॉर नियुक्त किया था।