
कुशीनगर। गोरखपुर जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शिवासिम्पी चिनप्पा ने कहा कि डायल 112 आमजन की सुरक्षा की रीढ़ है और नई गाड़ियों के शामिल होने से जनपद में आपातकालीन घटनाओं पर और भी तेज, समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। शुक्रवार को डीआईजी चिनप्पा कुशीनगर जिले में थे और उन्होंने कसया रोडबेज परिसर में डायल 112 की आधा दर्जन नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई गाड़ियों में आधुनिक संचार प्रणाली, जीपीएस ट्रैकिंग, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुँचकर सहायता प्रदान कर सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद डीआईजी चिनप्पा एसपी केशव कुमार के साथ कसया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र और साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत संचालित शिकायत रजिस्टर, काउंसलिंग रजिस्टर और फॉलोअप रजिस्टर की गहन जांच के बाद तकनीकी कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीआईजी ने साइबर हेल्प डेस्क का दौरा किया और तैनात पुलिसकर्मियों से साइबर अपराधों की शिकायतों, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर अपलोडिंग की स्थिति और पीड़ितों को दी जा रही प्रारंभिक सहायता व ट्रैकिंग की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक साइबर शिकायत को 24 घंटे के भीतर पोर्टल पर अपलोड किया जाए, पीड़ित को तत्काल काउंसलिंग और केस ट्रैकिंग की जानकारी दी जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरूकता शिविर साप्ताहिक आयोजित किए जाएं और साइबर वॉलंटियर्स की टीम को सक्रिय कर गाँव-गाँव जागरूकता बढ़ाई जाए।
इसके पूर्व डीआईजी चिनप्पा ने हाटा कोतवाली में मिशन शक्ति केंद्र और साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सिध्दार्थ वर्मा, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।