
फर्रुखाबाद, यूपी। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 25 वर्षीय दिलीप कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, दिलीप को उसकी पत्नी की शिकायत पर पुलिस थाने लाई थी। थाने में पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया, जिसके बाद दिलीप घर लौट गया। कुछ ही घंटों बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
दिलीप ने आत्महत्या से पहले अपने पैंट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसे पीटा और पैसे लेकर छोड़ा।
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। मामले की उच्चस्तरीय जांच की संभावना जताई जा रही है।