मुंबई. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. इन दिनों वह किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार उनके पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं. पंजाबी स्टार दिलजीत ने अब एक और ट्वीट कर प्रदर्शनकारियों पर सवाल उठाने वाले लोगों पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया जो देखते ही वायरल हो गया. पंजाबी सिंगर के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनपर कटाक्ष किया और कहने लगे कि ऐसा करके जहर मत फैलाओ.
दरअसल, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति के सर्दी में खुले आसमान के नीचे नहा रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ ट्वीट किया- तुम्हारी तुम ही जानो… यह भगवान जैसे लोग तुम्हें आतंकवादी लगते हैं… इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है या यार.
दिलजीत के इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ समर्थकों ये बात पसंद आई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. सिंगर के इस पोस्ट का जवाब देते हुए एक शख्स ने लिखा- ‘जहर मत फैलाओ. आप कुछ योग्यता वाले कलाकार हैं. एक व्यक्ति के प्रति अगर गुस्सा है तो उसे पूरे समाज और देश पर लागू मत करो. इज्जत कमाने में वक्त लगता है. उसे मत गंवाओ.’एक अन्य ने लिखा- ‘दिलजीत पाजी हम पंजाब से प्यार करते हैं. पंजाब के लोगों से प्यार करते हैं और किसानों से प्यार करते हैं, लेकिन खालिस्तानियों से नहीं.’
एक अन्य ने लिखा- दिलजीत भाई… आप ये लड़ाई पसर्नल न बनाओ. तथ्यों और आंकड़ों के साथ इसे निष्पक्ष रूप से देखें बाकि आप समझदार हैं.
आपको बता दें कि हाल ही दिलजीत का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि, कौन है जो यह फैसला करेगा कि कौन राष्ट्रभक्त है और कौन नहीं है. आपको बता दें कि यह ट्वीट कंगना रनौत के ट्वीट के जवाब में सिंगर ने किया था. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं. और देखों किसानों की और देश की यह हालत है.