महानिदेशक/ रेल सुरक्षा बल (आर पी एफ) श्री संजय चंदर ने उत्तर रेलवे मुख्यालय का किया दौरा
आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ भाड़ को देखते हुए दिए निर्देश
नई दिल्ली। रेल सुरक्षा बल (आर पी एफ ) के महानिदेशक श्री संजय चंदर ने आज उत्तर रेलवे के मुख्यालय कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली का दौरा किया। उन्हें उत्तर रेलवे आरपीएफ कॉन्टिंजेंट कर्मी और बैंड द्वारा औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने पीसीएससी आरपीएफ कार्यालय में कार्यरत सभी आरपीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर रेलवे /आर पी एफ के कामकाज और उसके प्रदर्शन की समीक्षा की जिसमें पीसीएससी, सीएससी, सीनियर डीएससी और एएससी इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।
महानिदेशक / आर पी एफ ने रेल सुरक्षा बल अधिकारियों को निम्नलिखित बातें सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
1- त्योहार के मौसम के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ यात्रियों की सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जाये।
2- रेल सुरक्षा बल व इंस्पेक्टर, एएससी और डीएससी / सीनियर डीएससी जैसे वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा ट्रेन एस्कॉर्टिंग का मजबूत पर्यवेक्षण किया जाये।
3- सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत किया जाये और उचित निगरानी की जाये। इसके अलावा, विश्लेषणात्मक सॉफ्टवेयर जोड़ने की संभावना का पता लगाया जाये।
4- भ्रष्ट और अवांछनीय गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
उन्होंने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और पीएचओडी के साथ भी बातचीत की। उत्तर रेलवे के महानिदेशक का कार्यभार संभालने के बाद किसी भी क्षेत्रीय रेलवे में यह उनका पहला दौरा था । आगामी दिनों में ऐसी कई समीक्षा मीटिंग आयोजित की जाएंगी ।