
एत्मादपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पर निरीक्षक भूपेंद्र राघव के नेतृत्व में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने जन जागरण अभियान के तहत आपदा प्रबंधन और कौशल विकास पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विभिन्न आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले Do’s & Don’ts, राहत एवं बचाव के तरीके और कैपेसिटी बिल्डिंग पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइसेज बनाने और उनका उपयोग, प्राथमिक उपचार (First Aid), CPR और Airway Obstruction जैसी आपात स्थिति में क्या करना चाहिए—इन सभी पर डेमोंस्ट्रेशन दिया गया।
यह कार्यक्रम जिले की भौगोलिक स्थिति और आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में कौशल विकास तथा सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. कपिल यादव, ब्लॉक मलेरिया इंचार्ज अभितांशु नारायण, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. सुनील गौतम, सुशील शर्मा, लक्ष्मीकांत यादव और मयंक रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।