
एत्मादपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर में बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम ने निरीक्षक भूपेंद्र राघव के नेतृत्व में जन जागरण अभियान के तहत आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। टीम ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले Do’s & Don’ts, राहत एवं बचाव के तरीके तथा कौशल विकास से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान टीम ने इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइसेज बनाने और उनके उपयोग का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही प्राथमिक उपचार (First Aid), CPR, तथा Airway Obstruction की स्थिति में क्या करें—इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी और लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया।
बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम जिले की भौगोलिक स्थिति एवं आपदा संभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, ताकि सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके और आपदा के समय त्वरित व प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. कपिल यादव, ब्लॉक मलेरिया इंचार्ज अभितांशु नारायण, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. सुनील गौतम, सुशील शर्मा, लक्ष्मीकांत यादव, मयंक रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।