
बहराइच, 11 नवम्बर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह व संजीव सिंह, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, नगर निकायों के अध्यक्ष, प्रमुखगण, समिति के सदस्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में धान खरीद कार्य की समीक्षा के दौरान सांसदों ने ए.आर. को-ऑपरेटिव को निर्देश दिया कि सभी 103 धान क्रय केंद्र तत्काल संचालित कर किसानों से निर्धारित मानकों के अनुसार धान की खरीद सुनिश्चित की जाए। साथ ही धान क्रय, खाद एवं बीज वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और किसान हितैषी व्यवहार पर बल दिया गया।
कृषि विभाग को उर्वरक उपलब्धता का दैनिक डाटा जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ई-नाम योजना की समीक्षा में मंडी सचिव को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसानों को योजना से अधिकतम लाभ मिले।
कृषि अवसंरचना निधि योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए सांसद ने कहा कि इस योजना की पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाए।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर चर्चा के दौरान बांस गांव से कटका मार्ग व मनीटांड से खानपुर मल्लौह तक के सम्पर्क मार्गों की मरम्मत का सुझाव आया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने और आर-सेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित लाभार्थियों को ऋण दिलाकर स्वावलंबी बनाने के निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की समीक्षा के दौरान सांसद ने असंतोष व्यक्त किया कि जनपद में निर्धारित सभी केंद्र संचालित नहीं हो पाए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि जल्द सभी 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला स्तर पर केंद्र खोले जाएं।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्जवला योजना, अटल पेंशन योजना, ई-श्रम पोर्टल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बैठक में दिए गए सभी सुझावों के अनुपालन का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने किया।
इस अवसर पर डीएफओ राम सिंह यादव, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज संजय खत्री, सीएमओ डॉ. संजय कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक का समापन “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन से हुआ।