गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किये जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक
लखनऊ। राजधानी में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजी अब्दुल कलाम सभागार में गणतंत्र दिवस 2021 पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने के साथ ही कोविड-19 का विशेष तौर पर पूर्ण पालन कराया जायें, सेनेटाइजर, मास्क का इस्तेमाल किया जायें, इसमे किसी प्रकार की ढिलायी नही की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम रोचक, आकर्षक, प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुये कोविड से बचाव से सम्बन्धित, स्वच्छता, जल संरक्षण, पर्यावरण, सरकारी की विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जायें।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को विधान सभा के समक्ष होने वाला कार्यक्रम गरिमायुक्त एवं महत्वपूर्ण होता है जिसमें राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहतें हैं। उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड भव्य एवं प्रतिष्ठित समारोह है। उन्होने परेड में शामिल होने वाली झांकियों के निर्माण हेतु अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, एसीपी, नगर पूर्वी, एसीपी यातायात, तथा सब एरिया कमाण्डर द्वारा नामित प्रतिनिधि के साथ संयुक्त निरीक्षण कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये।