जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में आशीष गोयल का मॉडल रहा अव्वल

कासगंज।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा जिलाधिकारी प्रणय सिंह के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी सचिन के मार्गदर्शन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में आशीष गोयल के तकनीकी नवाचारी मॉडल ऑटोमेटिक लिक्विड फिलिंग मशीन ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें 8,000 रुपए की धनराशि का चेक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

शहर के श्री गणेश इंटर कॉलेज सभागार में हुई प्रदर्शनी में 100 से अधिक नव प्रवर्तकों ने भाग लिया। द्वितीय स्थान आदर्श कुशवाहा के गरुड़ ड्रोन मॉडल को मिला, जिन्हें 5,000 रुपए का चेक प्रदान किया गया। तृतीय स्थान पर हरीश वर्मा का रेलवे सिक्योरिटी सिस्टम रहा, जिन्हें 3,000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए, जिनमें सूरज प्रसाद डागा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आकाश (एक्सीडेंटल प्रोन मॉडल), तुषार (ह्यूमन रोबोट), शौर्य (एक्वा क्लीन रोवर), जेपी पब्लिक एकेडमी के दिव्यांश (कॉल अलर्ट लॉन्चिंग सिस्टम) और श्री गणेश इंटर कॉलेज के रूपेश कुमार (एनिमल सेफ्टी मॉडल) शामिल रहे।

प्रदर्शनी का उद्घाटन एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, विधायक सदर देवेंद्र राजपूत एवं सीडीओ सचिन ने फीता काटकर किया। इस दौरान एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने कहा कि हर नवाचारी का मॉडल अपनी अलग उपयोगिता रखता है और किसी को कम नहीं आंका जा सकता। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने जिला विज्ञान क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच जनपद की नई प्रतिभाओं को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य कर रहा है।

निर्णायक समिति में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) सुशांत सांवरे, प्रो. बी.पी. मौर्य (गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज), प्रो. के.जी. वार्ष्णेय (राजकीय महाविद्यालय नौरथा) और अनुप्रिया सक्सेना (प्रवक्ता, राजकीय पॉलिटेक्निक सोरों) शामिल रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक एवं जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ. जयंत गुप्ता ने बताया कि सभी विजेता मंडल स्तर पर अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। एक चयनित मॉडल को पेटेंट के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार को भेजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन नोडल समन्वयक बेसिक राज बहादुर ने किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एच.पी.एन. दुबे, सुधीर मिश्रा, सुमन कुरील, अश्वनी गुप्ता, धीरेन्द्र वर्मा, अमर सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा, अजय महेश्वरी, विमल कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और नव प्रवर्तक उपस्थित रहे।