
लखीमपुर खीरी, 01 दिसंबर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा में भव्य उपकरण वितरण कैंप आयोजित किया गया। महाराज नगर रिसोर्स सेंटर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक योगेश वर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार और बीएसए प्रवीण तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कैंप में 188 दिव्यांग बच्चों को कुल 229 उपकरण प्रदान किए गए। इनमें ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, टीएलएम किट और श्रवण यंत्र शामिल रहे। इन उपकरणों ने बच्चों और अभिभावकों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास की चमक पैदा की।
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि यह वितरण केवल सहायता नहीं, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का संकल्प है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि यह छोटे-छोटे प्रयास बच्चों के सपनों को नई दिशा देने का प्रयास हैं।
कार्यक्रम में सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, विशेष शिक्षक और फिजियोथैरेपिस्ट भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया, और यह कदम क्षेत्र में शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।