दिवाली के बाद लखनऊ से लौटने वालों की भारी भीड़, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर रहेगा रश

Ai :image

लखनऊ। दिवाली के बाद अब राजधानी लखनऊ से लौटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। रविवार को अमौसी एयरपोर्ट और चारबाग रेलवे स्टेशन पर भारी रश देखने को मिलेगा। घर-परिवार से त्योहार मनाकर वापस लौटने वाले यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि हवाई टिकटों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सहित बड़े शहरों के लिए टिकटों के दाम चार से पांच गुना तक बढ़ चुके हैं। हवाई किराया जहां पहले ₹3000 से ₹4000 के बीच था, वहीं अब ₹12000 तक पहुंच गया है। एयरलाइंस की वेबसाइटों पर सीटें तेजी से फुल हो रही हैं।

इसी तरह रेल यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। यात्रियों का कहना है कि त्योहार के बाद वापसी के सफर में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। रेलवे ने कुछ अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।