जिलाधिकारी ने किया भरथापुर का भ्रमण — ग्रामवासियों से संवाद, बच्चों को दिए सफलता के मंत्र

बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के बीच बसे जिले के दूरस्थ ग्राम भरथापुर का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने भ्रमण किया।
ग्राम पहुंचने पर उन्होंने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनके विस्थापन कार्य की जानकारी साझा की और कहा कि “भरथापुर के विस्थापन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर चल रही है।”

डीएम त्रिपाठी ने बताया कि सेमरहना ग्राम में विस्थापन हेतु अधिकारियों की टीम लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो ग्रामवासी अब तक सूची से छूट गए हैं, उनके अभिलेख भी तत्काल एकत्र किए जाएं।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम के बच्चों से भी मुलाकात की और उनसे उनकी पढ़ाई, खेलकूद और दैनिक जीवन के बारे में बातचीत की। उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता और अनुशासन के महत्त्व पर प्रेरक संदेश दिए।

इसके अतिरिक्त डीएम ने ग्राम भरथापुर में आयोजित आधार अपडेशन शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों टीम लीडरों से शिविर की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और प्रभावी संचालन के निर्देश दिए।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा विनोद यादव, तहसीलदार धमेन्द्र, वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आशीष गौड़, नायब तहसीलदार राजदीप यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।