डीएम अनुनय झा की सराहनीय पहल — विरासती असलहे के लाइसेंस पर लगी रोक हटी, खुश हुए सैकड़ों उत्तराधिकारी

हरदोई। लंबे समय से जिले में विरासती असलहा लाइसेंस की स्वीकृति पर लगी रोक अब हट गई है। पूर्व जिलाधिकारियों द्वारा लगाई गई इस रोक के चलते सैकड़ों उत्तराधिकारी सालों से अपने अधिकार से वंचित थे और असलहा कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर थे। लेकिन अब जिलाधिकारी अनुनय झा ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान निकाल दिया है।

डीएम अनुनय झा ने आदेश जारी कर कहा कि जिन उत्तराधिकारियों की विरासत शस्त्र स्वीकृति पत्रावली की सभी औपचारिकताएं पूरी हैं, उन्हें अब बिना अनावश्यक देरी के शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाएगा।

विशेष बात यह है कि लाइसेंस स्वीकृत करने से पहले डीएम स्वयं उत्तराधिकारियों से सीधा संवाद करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी ने भी पत्रावली बनवाने के नाम पर रिश्वत नहीं दी हो। यह कदम न केवल पारदर्शिता बढ़ा रहा है बल्कि प्रशासन में जनविश्वास भी मजबूत कर रहा है।

डीएम की इस पहल से उन परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जिनके परिजन वर्षों से न्याय और अपने अधिकार की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब जिले भर में अनुनय झा की इस संवेदनशील और पारदर्शी कार्यशैली की व्यापक सराहना हो रही है।