
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर से 11 नवम्बर 2025 तक प्राप्त स्टार संदर्भों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वयं प्रस्तुत आख्या का अवलोकन किया और प्रत्येक शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की गहन जांच की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत का निस्तारण सतही न हो, बल्कि गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक हो। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता अधिकारी मौके पर अनिवार्य रूप से जाएं और शिकायतकर्ता से संपर्क स्थापित करें, ताकि वास्तविक स्थिति का सही आकलन हो सके।
उन्होंने स्टार संदर्भों का निस्तारण प्राथमिकता से करने, भूमि विवाद संबंधी मामलों—विशेषकर धारा 116 के अंतर्गत आने वाले प्रकरणों—को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही चकरोड की पैमाइश से जुड़े लंबित प्रकरणों को भी शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विरा प्रियंका सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।