
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर कार्यक्रम के दौरान पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी से कार्य करने वाले 13 चौम्पियन बूथ लेवल अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अपर जिलाधिकारी अमित कुमार के साथ प्रशस्ति-पत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सभी सम्मानित बीएलओ को यादगार के रूप में समारोह की एक विशेष फोटोग्राफ भी प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र 283 नानपारा, 284 मटेरा, 285 महसी, 286 बहराइच, 287 पयागपुर और 288 कैसरगंज के कुल 13 बीएलओ को उनके बूथों पर 4 दिसंबर से पूर्व मतदाताओं से शत-प्रतिशत प्रपत्र भरवाने और डिजिटाइजेशन कार्य समय पर पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। इनमें नीरज कुमार, आनंद कुमार, आदर्श कुमार गौतम, प्रतिभा सिंह, मुबारक अली, नीरज तिवारी, राम निवास मिश्र, राम शरण मौर्य, पंकज कुमार मिश्र, पल्लवी सिंह, पंकज कुमार तिवारी, उमा देवी और रीता वर्मा शामिल हैं।
समारोह के दौरान डीएम ने सभी बीएलओ से उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि फॉर्म वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन के कार्य में क्षेत्रीय मतदाताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों से पूरा सहयोग मिला तथा कार्य को लेकर किसी प्रकार का दबाव नहीं था। निर्वाचन कार्य को उन्होंने स्वप्रेरणा से चुनौती के रूप में स्वीकार कर समय पर पूरा किया।
डीएम ने सभी बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने अनुभव अन्य बीएलओ के साथ साझा करें और अनमैपिंग मतदाताओं की संख्या को कम से कम रखने पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।