डीएम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता सुधारने व मेस सुधार के दिए निर्देश

फतेहपुर-बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक सिंह ने बुधवार को फतेहपुर क्षेत्र के बनी सुलेमाबाद गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचने पर छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से रोली, चंदन और पुष्पों से उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने एक कक्षा में जाकर अंग्रेज़ी विषय की कक्षा ली और छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं की मेस में जाकर बैठने की खराब बेंच-मेज देखकर उन्हें तुरंत बदलने का निर्देश दिया। भोजन सामग्री की गुणवत्ता में सुधार और सही रख-रखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने हॉस्टल के कमरों का निरीक्षण किया और विद्यालय की बाउंड्री को ऊंचा करने के आदेश दिए, ताकि सुरक्षा बेहतर हो सके। डीएम ने छात्राओं से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, भोजन, सोने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।

निरीक्षण के दौरान बीएसए संतोष देव पांडेय, नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय, बीईओ आराधना अवस्थी व प्रधानाचार्या मीना शर्मा मौजूद रहीं।