डीएम ने सेमरहना गांव में विस्थापन सर्वे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के घने जंगलों के बीच बसे राजस्व ग्राम भरथापुर के ग्रामवासियों के विस्थापन हेतु ग्राम सभा सेमरहना में चल रहे सर्वे कार्य का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सर्वे की प्रगति, प्रक्रिया और अब तक एकत्र किए गए आंकड़ों का विस्तृत जायज़ा लिया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी राम दयाल, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से सर्वे कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की और प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज़ एवं पूर्ण रूप से सटीक तरीके से पूरा कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।