
बहराइच। अत्यधिक ठंड और शीतलहरी से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से गुरुवार देर शाम जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने नगर पंचायत रिसिया द्वारा रिसिया बाजार में संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधि.अधि. नगर पंचायत रिसिया सचिन कुमार पाण्डेय को निर्देश दिया कि रैन बसेरे की नियमित साफ-सफाई करायी जाए और पेयजल, प्रकाश इत्यादि की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ठहरने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डीएम ने रैन बसेरे के निकट स्थित सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। अधि.अधि. पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2008 में निर्मित शौचालय का रेस्टोरेशन किया जा रहा है और एक सप्ताह में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। डीएम ने नगर पंचायत के निकट स्थित डम्पिंग एरिया को खाली कराने का भी निर्देश दिया। ईओ ने बताया कि नगर पंचायत में दो सप्ताह से मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर क्रियाशील है, शीघ्र ही इस एरिया को खाली कराया जाएगा।
डीएम ने नगर क्षेत्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, भ्रमणशील निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गो आश्रय स्थल में संरक्षित कराने और अतिरिक्त रैन बसेरे के लिए समय रहते स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। ई.ओ. ने बताया कि नगर पंचायत भवन की छत पर दो अतिरिक्त कमरे उपलब्ध हैं, जिन्हें अतिरिक्त रैन बसेरे के रूप में उपयोग किया जा सकता है।