कासगंज | रिपोर्ट : बोबी ठाकुर

कासगंज में जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने मंगलवार को प्रभु पार्क में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य, तहसील परिसर तथा पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पार्क नागरिकों के स्वास्थ्य और मनोरंजन का महत्वपूर्ण स्थल है, इसलिए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने प्रभु पार्क में सफाई व्यवस्था, पौधारोपण, बच्चों के खेल उपकरणों की सुरक्षा, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था का विस्तार से जायज़ा लिया। उन्होंने पाया कि पार्क के कुछ हिस्सों में कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। इस पर कार्यदायी संस्था को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी निर्माण और सुदृढ़ीकरण कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएँ, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम ने निर्देश दिया कि—
पार्क में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए
नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए
विभागों के बीच समन्वय बढ़ाकर कार्य की गति तेज की जाए
इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील सदर पहुँचे और वहाँ चल रहे एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की ढिलाई न रखें। तहसील परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, तहसीलदार कासगंज, कार्यदायी संस्था के अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।