
लखीमपुर खीरी, 01 दिसंबर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को गति देने के लिए जिले का प्रशासन मिशन मोड में सक्रिय हो गया है। सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अटल सभागार में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर डिजिटाइजेशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उन मतदेय स्थलों पर विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए, जहां प्रगति 65 प्रतिशत से कम रही है।
डीएम ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मतदेय स्थलों की कार्ययोजना तत्काल तैयार की जाए और आज रात तक न्यूनतम 80 प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को पुनः समीक्षा की जाएगी।
बैठक के दौरान डीएम ने बीएलओ को मिलने वाले सहयोग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अगले एक घंटे में सभी बीईओ अपने क्षेत्र के बीएलओ को 80 प्रतिशत लक्ष्य आवंटित करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ पर अनावश्यक दबाव न पड़े, क्योंकि वे इस अभियान की रीढ़ हैं।
उन्होंने निर्देश दिया कि जहां कार्यभार अधिक है, वहां तुरंत अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाए ताकि बीएलओ पर बोझ न बढ़े। बीईओ को स्वयं फील्ड में सक्रिय रहकर बीएलओ का सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि SIR संबंधी कार्य अत्यंत संवेदनशील और प्राथमिकता आधारित हैं, इसलिए परिणाम समयसीमा के भीतर आने चाहिए, परंतु फील्ड में कार्यरत कर्मियों को तनावमुक्त माहौल उपलब्ध कराना भी उतना ही आवश्यक है। प्रशासन की अगली समीक्षा कार्य की वास्तविक प्रगति के आधार पर होगी।