डीएम–एसपी ने कटिलिया में नई चौकी को जनता को किया समर्पित

बहराइच। थाना रिसिया क्षेत्र के कटिलिया में जनसहयोग से निर्मित नई पुलिस चौकी का गुरुवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। स्थानीय छात्र ने फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल बन गया।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि कटिलिया पुलिस चौकी का निर्माण स्थानीय लोगों की सुरक्षा एवं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि नई चौकी की स्थापना से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी तथा आपात स्थिति में ग्रामीणों को त्वरित पुलिस सहायता अब नजदीक से उपलब्ध हो सकेगी। डीएम ने जनसहयोग की खुलकर सराहना करते हुए इसे पुलिस–जन संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कहा कि चौकी की स्थापना से ग्रामीण इलाकों में अपराध नियन्त्रण में तेजी आएगी और पुलिस की उपलब्धता अब और सुदृढ़ होगी। एसपी ने पुलिस कर्मियों को सजग रहकर जनता को सर्वोत्तम सेवा देने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एवं गणमान्य नागरिकों ने चौकी परिसर में पौधरोपण कर हरित परिसर का संकल्प लिया। सामूहिक राष्ट्रगान ने आयोजन के माहौल को और अधिक गरिमामय बना दिया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह, एसडीएम पयागपुर पूजा चौधरी, क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी नानपारा पहूच सिंह, थाना प्रभारी पयागपुर करूणाकर पाण्डेय, चौकी प्रभारी गुरुसेन सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।