तिजोरी
जिस अलमारी या फिर तिजोरी में आप धन रखते हैं, उसका मुंह किस दिशा में है यह बहुत महत्वपूर्ण है. तिजोरी का मुंह यदि दक्षिण दिशा की ओर खुलता है तो आपके घर में धन नहीं टिकेगा.
तिजोरी का मुंह हमेशा उत्तर दिशा में होना चाहिए. उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा है. उत्तर दिशा में तिजोरी का मुंह करने से घर में न सिर्फ पैसा टिकता है बल्कि पैसा आना भी शुरू हो जाता है.
जल निकासी
घर से पानी की निकासी किस दिशा से होती है, इस पर भी आर्थिक स्थिति निर्भर करती है। जल की निकासी कभी भी पश्चिम और दक्षिण दिशा की ओर नहीं होनी चाहिए। पानी की निकासी के लिए हमेशा पूर्व और उत्तिर दिशा सही रहती है।
शयन कक्ष
शयन कक्ष की दीवारो या कोनों नें धातु की चीजें नहीं होनी चाहिए। शयन कक्ष की दीवारों में दरार भी नहीं होनी चाहिए. अगर दीवार में दरारे हैं तो उसको तुरंत ठीक करवा लो.
साफ-सफाई
घर के किसी भी स्थान पर कूड़ा-कबाड़ या टूटा-फूटा सामान नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.