घर में कहां हो बेडरूम
सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि घर में नवविवाहितों के लिए बेडरूम हमेशा पश्चिम, दक्षिण या फिर दक्षिण पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए. ये दिशा प्यार को और बढ़ाती हैं. इसके अलावा कमरे में बेड दक्षिण-पश्चिम या फिर उत्तर-पश्चिम दीवार की तरफ होना चाहिए. बेड को कमरे में इस तरह रखें कि सिराहना दक्षिण की तरफ हो. इससे सकारात्मक ऊर्जा शरीर में बनी रहती है.
लकड़ी के बेड का चुनाव
बेड कहां रखना चाहिए ये तो आपने जान लिया लेकिन बेड कैसा होना चाहिए ये जानना भी जरुरी है. विवाहित जोड़ों के कमरे में लकड़ी का बेड होना शुभ माना गया है. बजाय मेटल या और किसी चीज़ से बने बेड के. इसीलिए लकड़ी के बेड का ही चुनाव करें.
कमरे में रोशनी का भी रखें ध्यान
इस बात का खास ख्याल रखें कि बेड के ऊपर कोई भी लाइट न लगी हो. सिर्फ यही नहीं कमरे में खिड़कियां भी ऐसी दिशा या ऐसी जगह पर होनी चाहिए जिससे सीधी रोशनी बेड पर न आती हो. वास्तु शास्त्र में ये अशुभ माना गया है. अगर ऐसी कोई खिड़की है भी तो उसे पर्दे से ढककर रखना चाहिए.
ऐसे चुने बेडरूम के लिए रंग
वास्तु के अनुसार रंगों का चयन भी करना ज़रुरी होता है. गहरे, काले, भड़कीले रंगों की बजाय हल्के नीले, गुलाबी और नारंगी रंगों को चयन करें. इसे वास्तु शास्त्र में काफी शुभ माना गया है.
बेडरूम में न हो आईना
जहां तक संभव हो बेडरूम यानि शयनकक्ष में आईना नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि यह नकारात्मक प्रभाव डालता है. लेकिन किसी भी कारणवश कमरे में दर्पण लगाना भी पड़े तो उसे जगह पर लगाएं कि उसमें बेड बिल्कुल भी नज़र ना आता हो. क्योंकि इससे बड़ा वास्तु दोष लगता है.