डॉक्टर दिवस पर करुणाश्रय हॉस्पिटल में डॉक्टरों का सम्मान, सेवा को बताया सबसे बड़ा धर्म

सुल्तानपुर। करुणाश्रय हॉस्पिटल, सुल्तानपुर में आज डॉक्टर दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई और उपस्थित डॉक्टरों का सम्मान किया गया। हॉस्पिटल की प्रशासिका सिस्टर डॉक्टर बीना जार्ज ने डॉक्टरों को पुरस्कार प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी.एस. मिश्र ने डॉक्टर दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन डॉ. विधान चंद्र राय की स्मृति में मनाया जाता है, जो देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों में से एक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन सिर्फ डॉक्टरों के लिए नहीं बल्कि आम जनता द्वारा डॉक्टरों को सम्मान देने का दिन है, क्योंकि समाज डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप मानता है।

डॉ. मिश्र ने कहा कि हर चिकित्सक को सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एक सेवा है, न कि केवल व्यवसाय। डॉक्टरों को चाहिए कि कोई भी मरीज सिर्फ पैसे की कमी की वजह से इलाज से वंचित न हो। अंत में उन्होंने आमजन से अपील की कि वे डॉक्टरों के प्रति सद्भाव रखें और उनका सम्मान करें।

कार्यक्रम में कई स्थानीय डॉक्टरों की उपस्थिति रही और उन्होंने भी अपने अनुभव साझा किए। आयोजन के दौरान भावनात्मक माहौल देखने को मिला और सेवा की भावना को सर्वोपरि बताया गया।