
लखनऊ | डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर डॉ हेनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डॉ सोनी होम्योपैथी के संयुक्त तत्वावधान में शिवबाबा धाम, अकबरपुर में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी 1 जुलाई को आयोजित इस शिविर में 500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।
इस शिविर का संचालन डॉ देवेंद्र सोनी एवं डॉ नरेंद्र सोनी द्वारा किया गया। आयोजन में डॉ रजनीश तिवारी, डॉ डोना इंद्राणी, शिवबाबा धाम के गुरु ओम प्रकाश गोस्वामी, पवन गोस्वामी, अष्टभुज शास्त्री, राम आशीष तिवारी एवं प्रमोद पाण्डेय ने विशेष रूप से सहभागिता निभाई।
डॉ देवेंद्र सोनी ने कहा कि, “डॉक्टर होना सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव है। हम हमेशा यही प्रयास करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क और सरल रूप में पहुंचे। सेवा ही हमारा धर्म है।”
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी डॉ सोनी द्वारा वृद्धा आश्रम, महाकुंभ प्रयागराज, पुलिस लाइन, डीएम ऑफिस, विकास भवन और विभिन्न स्कूलों में कई निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
डॉ हेनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ आदर्श त्रिपाठी और सचिव डॉ सी.पी. सिंह सेगर ने पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी और ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की कामना की।
यह शिविर क्षेत्रीय जनता के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में सामने आया है और लोगों ने इस सेवा कार्य के लिए डॉक्टरों की टीम का आभार प्रकट किया।