
दोस्तपुर/सुलतानपुर। थाना क्षेत्र दोस्तपुर के अंतर्गत बनी अहलद्दातपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 45 वर्षीय रामभवन निषाद पर दो लोगों ने रास्ते में लोहे की रॉड और रिंच से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि 20 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे रामभवन बाजार से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गांव के ही अमित गौतम और उनके पिता राधेश्याम गौतम ने पहले गाली-गलौज की। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों ने रामभवन का पीछा कर मुर्गी फार्म के पास दोबारा रोका और लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से सिर पर हमला कर दिया।
घटना के बाद राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो रामभवन बेहोश मिले। उन्हें तत्काल सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई टांडा, फिर पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक रामभवन अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बड़ी बहन को छोड़ गए हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आवास, 20 लाख रुपए मुआवजा, लाल राशन कार्ड व एक बीघा जमीन देने की मांग की है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
थानाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार सिंह के अनुसार, पीड़ित के पुत्र सचिन कुमार निषाद की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।