
फतेहाबाद। थाना डौकी पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया माल, नकदी, तमंचा, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने आठ अक्टूबर को ज्वेलर्स से हुई लूट की घटना को स्वीकार किया है।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार पुलिस टीम के साथ बाग अछरु अंडरपास के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सूरज वर्मा निवासी छारबाग, थाना लाइनपार, फिरोजाबाद तथा मोहन वर्मा निवासी पटपरा, डौकी बताया।

तलाशी में पुलिस को एक किलो 640 ग्राम चांदी (सफेद धातु), 160 ग्राम पीली धातु, पुराने चांदी के गहनों से भरा स्टील टिफिन, दो मोबाइल फोन, ₹320 नकद और 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई।
पूछताछ में अभियुक्त मोहन वर्मा ने बताया कि उसने अपने जीजा सूरज वर्मा और साथियों कालू व सोनू (निवासी दयालबाग कॉलोनी) के साथ वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने 8 अक्टूबर की रात कभी चौराहे पर स्थित सुनार की दुकान की रेकी कर योजना बनाई और ग्राम नगला केशों के पास स्कूटी सवार दंपती पर मिर्च पाउडर फेंककर बैग लूट लिया, जिसमें 10 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण थे।
पीड़ित संजय कुमार निवासी आम डौकी ने अगले दिन यानी 9 अक्टूबर को थाने में तहरीर दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपितों को दबोचा।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है तथा अन्य फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही पूरी गैंग को गिरफ्तार कर शेष माल बरामद किया जाएगा।