दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, जेल भेजा गया

टड़ियावां, हरदोई। दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को आलाकत्ल ईंट सहित जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पिहानी थाना क्षेत्र के धोबिया गांव निवासी रामासरे पुत्र स्व. बाबूराम ने शुक्रवार को टड़ियावां थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तहरीर में बताया गया कि उन्होंने अपनी बेटी बेवी की शादी टड़ियावां थाना क्षेत्र के सरंगापुर गांव निवासी धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र बदले के साथ 16 अप्रैल 2025 को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर की थी।

आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर मृतका के पति धर्मेन्द्र कश्यप सहित दो लोगों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र कश्यप के खिलाफ बीएनएस व डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति को आलाकत्ल ईंट सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।