लखनऊ एयरपोर्ट पर डीआरआई की सबसे बड़ी कार्रवाई, 24 करोड़ की ड्रग्स बरामद

लखनऊ। इंटेलिजेंस इनपुट पर डायरेक्टरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी बैंकॉक से फ्लाइट संख्या IX 105 से लखनऊ पहुंचे थे।
तलाशी के दौरान उनके पास से 23.935 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है।

दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि इनके तार अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।