
आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मालयप्पा बंगारी के निर्देश पर प्रशासन ने कुल्हाड़ा पहाड़ क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ड्रोन कैमरों से सघन निगरानी अभियान चलाया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ खनन अधिकारी मिथिलेश पांडे, एसडीएम खेरागढ़ ऋषि राव, थाना प्रभारी मदन सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल सिंह, खनन निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
ड्रोन कैमरे से खनन स्थलों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि पर्यावरण और राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर अब सख्त शिकंजा कसेगा।