ड्रोन से रेकी कर पांच घरों में बड़ी चोरी, लाखों की नगदी-जेवरात ले उड़े चोर

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। थाना नीमगांव क्षेत्र के पिपरी नरायनपुर गांव में बीती रात बदमाशों ने हाईटेक तरीके से ड्रोन कैमरों से रेकी कर पांच घरों को निशाना बनाया। दीवार फांदकर घरों में दाखिल हुए चोर लाखों रुपये की नकदी और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने कई राउंड फायरिंग कर बदमाशों को खदेड़ा, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।

सूचना पर पहुंची नीमगांव पुलिस व डायल 112 टीम ने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन रात्रि गश्त नाम मात्र की रह गई है।

घटना की जानकारी के अनुसार, गांव में राम सनेही तिवारी, विनोद शुक्ला, गिरिश चंद्र तिवारी, आकाश कुमार और पुतिन तिवारी के घरों को निशाना बनाया गया। राम सनेही के घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और करीब आठ तोला सोना व ₹8,000 की नकदी ले उड़े। इसी प्रकार, विनोद तिवारी के यहां पीछे से सीढ़ी लगाकर दाखिल हुए चोरों ने सेफ व बक्से से पांच तोला सोना पार किया।

गिरिश चंद्र के यहां से ₹15,000 नकद और पांच तोला सोना, जबकि आकाश कुमार के घर से भादो तोला सोना, ₹40,000 मूल्य की चांदी चोरी हुई। पुतिन तिवारी के घर से बदमाश ₹65,000 नकद और लगभग ₹30,000 के आभूषण लेकर फरार हो गए।

ग्रामीणों के मुताबिक, सभी लोग छत या बरामदे में सो रहे थे, इसी का फायदा उठाकर चोर आसानी से घरों में घुसे। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मितौली जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि नीमगांव थाना क्षेत्र के पिपरी नरायनपुर गांव में पांच घरों में चोरी की घटना सामने आई है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर भेजी गई है और जांच की जा रही है।

वहीं, घटना के बाद जब थानाध्यक्ष आलोक कुमार धीमान से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका सरकारी नंबर बंद मिला, जिससे नाराजगी और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।