
पलियाकलां (खीरी)। दुधवा टाइगर रिजर्व में शनिवार को पर्यटन सत्र का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि वन मंत्री अरुण सक्सेना ने फीता काटकर किया। शुभारंभ से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन सम्पन्न हुआ। पहले दिन पर्यटकों को निशुल्क जंगल सफारी का आनंद दिया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सफारी के दौरान पर्यटकों ने हिरन, बारहसिंघा, पाढ़ा, भालू, हाथी और बंदर सहित कई दुर्लभ वन्यजीवों के दर्शन किए। हालांकि कुछ पर्यटक टाइगर न दिखने से थोड़े मायूस नजर आए, परंतु जंगल की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता ने उनके अनुभव को रोमांचक बना दिया।
इसी क्रम में किशनपुर पर्यटन सत्र का भी शुभारंभ वन्यजीव प्रतिपालक धर्मेंद्र त्रिवेदी द्वारा हवन-पूजन कर फीता काटकर किया गया। यहां भी पर्यटकों को निशुल्क जंगल सफारी कराई गई। पर्यटक रामनाथ मिश्रा, दीपक मिश्रा, रोहित मिश्रा और जयप्रकाश ने बताया कि दुधवा का जंगल प्राकृतिक सौंदर्य और शांति से भरा हुआ है, और हर बार यहां आने का अनुभव अनोखा होता है।
रेंजर अय्यूब खां ने बताया कि पर्यटन सत्र के शुभारंभ पर सभी पर्यटकों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई और सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र में रिजर्व प्रशासन पर्यटकों को सुरक्षित, रोमांचक और यादगार अनुभव देने के लिए पूरी तरह तत्पर है।
दुधवा टाइगर रिजर्व का यह पर्यटन सत्र न केवल वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांच का अवसर है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी माध्यम है।