
मुरादाबाद। संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक भारतीय कारोबारी के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुरादाबाद स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन सऊद आलम के बेटे अम्मर आलम ने कारोबारी भरोसे को तोड़ते हुए करोड़ों रुपये मूल्य के माल की हेराफेरी कर दी। इस संबंध में पीड़ित कारोबारी ने दुबई पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, पीड़ित और आरोपी के बीच लंबे समय से कारोबारी संबंध थे। आपसी विश्वास के चलते पीड़ित ने अपनी कंपनी का माल सुरक्षित रखने के लिए अम्मर आलम को सौंपा था। तय शर्तों के अनुसार बिना अनुमति माल की बिक्री या किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं होना था, लेकिन आरोप है कि अम्मर आलम ने गोदाम में रखे पूरे माल को चोरी-छिपे बाजार में बेच दिया।
मामले में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने पीड़ित की कंपनी के नाम से फर्जी रसीदें और दस्तावेज तैयार किए और कंपनी की मुहर का दुरुपयोग कर माल खपाया। जब पीड़ित को गड़बड़ी का शक हुआ और उसने संपर्क साधने की कोशिश की, तो आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा।
पीड़ित का कहना है कि व्हाट्सऐप सहित अन्य माध्यमों से कई बार संपर्क करने के बावजूद न तो रकम लौटाई गई और न ही माल का कोई स्पष्ट हिसाब दिया गया। भरोसा बनाए रखने के लिए दिए गए दो चेक भी बाद में बंद खाते के पाए गए। इसके बाद पीड़ित ने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए शारजाह पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
फिलहाल शारजाह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और जालसाजी जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।